top of page

Rules & Regulations

Anchor 1
  1.  इस तप में रजिस्ट्रेशन करने के shalibhadra.org Website पर Visit करे

  2. इस तप में सभी उम्र के श्रावक श्राविका और बालक बालिकाए जुड़ सकते हैं

  3.  सभी कल्याणक की कम से कम 20 माला उसी दिन गिननी होगी (अगर कम गिनी हो तो बाकी माला दुसरे दिन ही पूरी करे )

  4. कल्याणक के दिन जिनपूजा, चैत्यवंदन / गुरुवदंन और ज्यादा से ज्यादा सामायिक करे।

  5. शक्य हो तो ज्यादा से ज्यादा धार्मिक अभ्यास करे |

  6. श्री सीमंधरस्वामी का जिस दिन कल्याणक है उस दिन अन्य 20 विहरमान तीर्थकरों के वही कल्याणक है। सो उनके नाम के आगे के पृष्ठ पर दिए गए हैं। उस हिसाब से उनका भी उसी दिन जाप करे याने आप 20 + 20 माला भी गिन सकते हैं।

  7. जिस दिन कल्याणक नही है, उस दिन कम से कम नवकारसी एवं चौविहार तो जरुर करे ।

  8. बाहर के अभक्ष्य अनंतकाय, कंदमूल, हॉटल, बेकरी आदि सभी चीजों का त्याग करे।

  9. उपरोक्त नियमों मे और पोईन्ट में कोई भी फेरबदल करने का अधिकार सिर्फ शालिभद्र ग्रुप के पास रहेगा।

bottom of page